Pragyan Ojha thanks MS Dhoni and Sachin Tendulkar in his retirement letter | वनइंडिया हिंदी

2020-02-21 1,030

India spinner Pragyan Ojha announced on Friday he will be retiring from professional cricket with immediate effect.Pragyan Ojha, who made his international debut in 2008, played professional cricket for 16 years. Despite not featuring in an international fixture since 2013, Pragyan was playing domestic cricket until 2019.

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। महज 33 साल की उम्र में प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है। इस बात की पुष्टि खुद प्रज्ञान ओझा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है कि वे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से विदाई ले रहे हैं। आपको बता दें ओझा ने अपने रिटायरमेंट लेटर में धोनी और सचिन का भी जिक्र किया है।

#PragyanOjha #Indiaspinner #PragyanOjharetirement